कोरोना के बाद लोगों ने शादी के तरीकों को बदला : सर्वेक्षण

0
567

 

Advertisement

 

 

 

न्यूज।  जल्द ही  कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार कोरोना महामारी के बाद लोग अपनी शादियों की योजना बनाने में कई नयी चीजों पर ध्यान कर रहे हैं । एक ओर जहां अतिथियों की संख्या कम की जा रही है, वहीं वे शादी में गुणवत्ता पर अधिक जोर दे रहे हैं।

 

 

 

शादियों के आयोजन से जुड़ी वेबसाइट वेडिंग्ज डॉट इन द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार महामारी के बाद शादी की योजना में ‘डिजिटलीकरण’ पर खासा जोर दिया जा रहा है।

 

 

सर्वेक्षण के अनुसार, ऑनलाइन विवाह मंचों पर खानपान, भोजन और पेय पदार्थ, मनोरंजन आैर सजावट के संबंध में सबसे अधिक खोज की जा रही है।

 

 

 

वेबसाइट ने अक्टूबर 2022 में आयोजित अपने ‘ट्रेंड सर्वे’ में कहा कि शादी संबंधी मौजूदा चलन में 43 प्रतिशत से अधिक भारतीय जोड़े यह विशेष दिन कुछ चुनिंदा  के साथ मनाना पसंद करते हैं। हालांकि लोग अब भी अपनी शादियों में खर्च कर रहे हैं लेकिन जोड़े अधिक जागरूक हो रहे हैं।

 

 

रिपोर्ट के अनुसार “वे संख्या से अधिक गुणवत्ता पसंद कर रहे हैं । यही  नहीं अतिथियों की सूचियों में भी कटौती की जा रही है।
इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में 1,350 लोगों को शामिल किया गया।
जब बड़े पैमाने पर शादियों की बात आती है, तो 23.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं इस विकल्प को पसंद किया। वहीं 17.6 प्रतिशत जोड़े करीबी लोगों के बीच शादी चाहते थे।
वेबसाइट के बिजनेसमैन कहते हैं कि महामारी के बाद इस संबंध में काफी बदलाव आया है कि युवा पीढी किस प्रकार अपनी शादियों की योजना बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के बढते उपयोग पर भरोसा कर रही है।

Previous articleनन्हे -मुन्नों को देख प्रियंका चोपड़ा बोल पड़ी …so…sweet
Next articleCorna में यह बदला,अब रिसर्च में भी परिवर्तन आवश्यक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here