पेशाब की नली में विकृति को न करे नजर अंदाज

0
980
Photo Credit: SheKnows

लखनऊ । यदि बच्चों में जन्म से पेशाब की नली में विकृति है। नली में छेद सही जगह से कही और है। पेशाब टपक रहा है। जन्म के समय लड़के और लड़की में लिंग की वजह से भिन्नता में दिक्कत है । तो तुरंत पीडियाट्रिक यूरोलॉजिस्ट की मदद लें। पेशाब की नली से जुड़ी सभी विकृतियों का इलाज संभव है। ये बातें शुक्रवार को पीजीआई में शुरू हो रही दो दिवसीय पिडियाट्रिक एंड एडलोसेंट यूरोलाजी पर संस्थान के पीडियाट्रिक यूरोलॉजिस्ट डॉ. एमएस अंसारी ने दी।

Advertisement

डॉ. अंसारी ने बताया कि वर्कशॉप में 23 बच्चों का ऑपरेशन किया जाएगा। वह बताते हैं कि अमूनन लोग बच्चों के पेशाब की नली में कोई दिक्कत होने को शुरुआत में नजर अंदाज करते हैं। जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो ऑपरेशन में दिक्कत होती है। ऐसे में चाहिए कि लोगों को शुरू में ही डॉक्टर की परामर्श लेनी चाहिए। डॉ.एमएस अंसारी ने बताया कि बच्चों के यूरोलाजिस्ट काफी कम है नए सर्जन तैयार करने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप में देश विदेश के दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसिर में दर्द, उल्टी, आंखों की रोशनी कम होना… इस बीमारी के हो सकते है लक्षण
Next articleवायुसेना के पायलट अभिनंदन भारत लौटे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here