PGI को नैक में A++

0
99

लखनऊ । पीजीआई को नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड से मान्यता दी गयी है। नैक द्वारा नए वर्ष पर यह खुशी की शुरुआत के साथ यह परिणाम घोषित किया गया। निदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमन ने बताया कि एसजीपीजी आई नैक से ए प्लस प्लस प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान है। उन्होंने कहा कि उच्चतम ग्रेड (ए प्लस प्लस) संस्थान के विकास और अवधारणा के लिए सहायक सिद्ध होगा। संस्थान मान्यता के पहले चक्र में ए प्लस प्लस प्राप्त करने वाला पहला सरकारी संस्थान है।

Advertisement

प्रदेश की राज्यपाल एवं संस्थान की कुलाध्यक्षा श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई को बधाई दी है। अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए गर्व का क्षण है और राज्य और देश के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए प्रेरणादायक भी है। उन्होंने कहा कि संस्थान को 3.66 के सीजीपीए के साथ मान्यता दी गयी है। नोडल अधिकारी, नैक, प्रो. विनीता अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने मेडिकल विश्वविद्यालयों की मान्यता के लिए नैक द्वारा आवश्यक सभी दस्तावेज गत वर्ष जून में ही पूरे कर लिए थे। नवंबर 2024 में एक ऑन-साइट टीम ने संस्थान का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि संस्थान में टीम वर्क के सामूहिक प्रयास और कड़ी मेहनत के कारण ही यह संभव हुआ है। नैक संस्थान को सात बिंदुओं पर ग्रेड देता है।

सात मानदंडों के प्रमुख डॉ. अमित गोयल (प्रथम), डॉ. शुभा फड़के और डॉ. चिन्मय साहू (द्वितीय), डॉ. सीपी चतुर्वेदी (तृतीय), डॉ. धर्मेंद्र भदौरिया और डॉ. आवले रूपाली भालचंद्र (चतुर्थ), डॉ. पुनीता लाल और डॉ. राघवेंद्र एल (पंचम), डॉ. विनीता अग्रवाल (छठवां), डॉ. नारायण प्रसाद ,(सांतवा) के साथ आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ. राजेश हर्षवर्द्धन, कार्यकारी रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण बाजपेयी, आई आई क्यू ए समन्वयक डॉ. जय किशुन और कई अन्य लोगों ने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि संस्थान एनआईआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग में 6वें स्थान पर है, और स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा में इसके योगदान को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।

संस्थान के निदेशक धीमन ने बताया कि हाल ही में कई नए विभाग शुरू किए गए हैं, जिनमें पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी और बच्चों के हृदय रोगों के लिए उत्कृष्ट चिकित्सा केंद्र ( सी ओ ई) शामिल है।

Previous articleचीन में HMPV के संक्रमण का असर ,भारत इन्फ्लुएंजा केसों पर रखें है नजर
Next articleमहाकुम्भ के केंद्रीय अस्पताल में जन्मा तीसरा बच्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here