Advertisement
लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई की नसिँग एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लता सचान ने सीमा शुक्ला को 49 मतों से हराया। लता सचान को 478 मत एंव सीमा शुक्ला को 429 मत मिले। महामंत्री पद हेतु विवेक कुमार शर्मा को 518 स्मिता पीटर को 451 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर सुजान सिंह को 444 मत से विजयी हुए। संगठन मंत्री मनोज कुमार कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहकोषाध्यक्ष सुरेश कुमारी कार्यालय मंत्री ज्योति भारती कार्यालय सहायक मंत्री मंजू कुशवाहा प्रचार मंत्री भानु प्रताप सिंह, ए सिंह, अश्विनी कुमार कार्यकारिणी पद हेतु मंजू लता, शंकर गौड़ा पटेल, सुनील रूप जी विजयी घोषित हुए।
चुनाव अधिकारी फणीश ने देर रात्रि गिनती के नतीजे घोषित किया।