लखनऊ। पीजीआई के ब्लड बैंक में कार्यरत एक डॉक्टर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस्तीफा भेज दिया है। इधर एक माह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन अस्पतालों से पांच और डॉक्टर नौकरी छोड़ चुके हैं। इनमें से वर्क प्रेशर का कारण बताया तो किसी ने निजी समस्या के कारण इस्तीफा दे दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अंतरगत पीजीआई के ब्लड बैंक में एक डॉक्टर संविदा पर काम कर रहे थे। लगभग एक वर्ष से अधिक समय से डॉ. अमित पीजीआई ब्लड बैंक में तैनात चल रहे थे। डॉ. अमित एनएचएम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में तैनाती के बाद सेवाएं दे रहे थे।
बताया जाता है कि डॉ. अमित पीजीआई ब्लड बैंक में भी काफी समय से अवकाश पर चल रहे हैं। उन्होंने नोटिस भी दिया गया था। बताते चले कि अब तक ब्लड बैंक में तैनाती के इससे पहले जनवरी से अब तक सीएमओ के अधीन आने वाले पांच डॉक्टर नौकरी छोड़ कर जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जिन स्थानों पर डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी है, वहां पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वॉक इन इंटरव्यू जल्द करवाकर डॉक्टर की भर्ती करा दी जाएगी।