लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के एपेक्स ट्रामा सेंटर में 4जनवरी को प्रसिद्ध पहलवान सुमित कुमार का जटिल आपरेशन किया गया। सुमित कुमार एक राज्य स्तरीय 60 किलो वर्ग कुश्ती चैम्पियन हैं। ऐसी ही एक प्रतियोगिता में पिछ्ले वर्ष को बिहार में इनके बांए घुटने के जोड़ में एक लिंगामेंट इंजरी थी।
ए०सी०एल० की चोट से भार उठाना तो दूर, घुटना मोड़ना भी दुश्वार हो गया था। अनेक अस्पतालों में इलाज कराने पर भी जब सुमित को राहत नहीं मिली, तो वह तीन जनवरी को पी0जी0आई0 के एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्हे भर्ती कर तत्काल उनका उपचार शुरू किया गया। तत्पश्चात आवश्यक जाँचो के उपरांत अगले दिन ही डा० पुलक शर्मा व उनकी टीम ने सुमित के ए०सी०एल० का पुनः निर्माण किया
यह आपरेशन पूर्णतया सफल रहा। इस आपरेशन में डाक्टर पुलक शर्मा के साथ डाक्टर अमरेन्द्र सिंह, डाक्टर मंजूनाथ और डाक्टर संजय शर्मा शामिल थे। एनेस्थेसिया विभाग से डाक्टर रफत शमीम का पूर्ण सहयोग रहा। फिजियोथैरिपी के बाद आज सुमित पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डाक्टरों का कहना है कि महीने भर में सुमित फिर से कुश्ती कर सकेंगे और जीतेंगे भी। सुमित कुमार ने डा० पुलक शर्मा व उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।