लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित होने पर संस्थान के कर्मियों के लिए 72 बिस्तर पर भतीँ के लिए आरक्षित किया गया है। इधर कुछ दिनों से प्रतिदिन किसी न किसी कर्मचारी को भतीँ न मिलने पर निधन हो रहा था। इससे नाराज हो गए कर्मचारियों में रोष व्याप्त होने पर मंगलवार से कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की धमकी दी थी। निदेशक प्रो आर के धीमान ने कर्मचारी महासंघ को वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता में उन्होंने आदेश जारी कर दिया कि कर्मचारियों के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बना कर नाम घोषित कर दिया है । यह कमेटी कर्मचारियों को भतीँ कर इलाज तत्काल मुहैया कराएगी। कमेटी के मेन लीडर एनिसिथिसिया के प्रभात कुमार तिवारी काडियोलाजिस्ट के प्रो आदित्य कपूर इन्डोक्राइन सर्जरी के प्रो गौरव अग्रवाल इन्डो क्राइनोलांजी
के प्रो सुभाष यादव, प्रो प्रीति दबडघाव रेडियोलॉजी के प्रो नियाज ब्लड बैंक के डाक्टर ए के खेतान को शामिल किया गया। स्टाफ के दवाओ वितरण के लिए नवीन ओ पी डी की फार्मेसी में एक काउंटर खोला जाएगा। सी टी स्कैन की जांच के लिए पी एम एस वाई के भूतल विभाग में शुरू होगी। संस्थान के कर्मियों के लिए और बिस्तरों की जरूरत होगी तो और भी बढाया जाएगा। दवाओ के वितरण के लिए दो पाली में वितरित किए जाएगा। संस्थान के निदेशक ने आदेश में यह भी कहा है कि कल से होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित करने का भी अनुरोध किया है। जबकि आज भूतपूर्व नर्स माधुरी डेनियल का आज निधन हो गया। मरीजों की रसोइया के सुपर वाइजर भटनागर का भी आज आर सी एच 2 टू में निधन हो गया। तकनीकी अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव की पत्नी को बेड न मिलने पर निधन हो चुका है