PGI : कैंटीन में सामग्री निर्माण पर रोक

0
406

लखनऊ ।संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को इंडोक्राइन सर्जरी की ओ टी में आग लग जाने पर एक महिला और एक बच्चे की मृत्यु हो जाने से घटना से संस्थान में हडकंप मच गया था।उसकी सतर्कता के लिए निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन अस्पताल के निरीक्षण करने के लिए स्टाफ के जलपान गृह पहुँचने पर कैंटीन की सामाग्री को बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया।

Advertisement

इससे डाक्टर एवं स्टाफ कैंटीन के साम्रगी बंद होने से कर्मचारियो तथा चिकित्सकों में रोष गहराता जा रहा हैं।एक किमी दूर गेट के बाहर जाने पर कार्य में बाधा उत्पन्न होगी,

क्योकि मरीज के जांच तथा पैथोलाॅजी,रेडियोलाॅजी,रेडियोथिरेपी,न्यूक्लियर मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी और विभिन्न लैब तथा वार्डो में तैनात डाक्टरों को रात्रि की डियूटी जलपान उपलब्ध हो जाता था जो कि अब नहीं मिल पा रहा हैं इससे कर्मचारियों अधिकारियों,चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाफ, नसों को परेशानी हो रही हैं।

Previous articleकोरोना रिटर्न आलमबाग में मिला यह संक्रमित मरीज
Next articleवैक्सिनेशन में भारत ने विश्व में नजीर पेश की: डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here