लखनऊ ।संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को इंडोक्राइन सर्जरी की ओ टी में आग लग जाने पर एक महिला और एक बच्चे की मृत्यु हो जाने से घटना से संस्थान में हडकंप मच गया था।उसकी सतर्कता के लिए निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन अस्पताल के निरीक्षण करने के लिए स्टाफ के जलपान गृह पहुँचने पर कैंटीन की सामाग्री को बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया।
इससे डाक्टर एवं स्टाफ कैंटीन के साम्रगी बंद होने से कर्मचारियो तथा चिकित्सकों में रोष गहराता जा रहा हैं।एक किमी दूर गेट के बाहर जाने पर कार्य में बाधा उत्पन्न होगी,
क्योकि मरीज के जांच तथा पैथोलाॅजी,रेडियोलाॅजी,रेडियोथिरेपी,न्यूक्लियर मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी और विभिन्न लैब तथा वार्डो में तैनात डाक्टरों को रात्रि की डियूटी जलपान उपलब्ध हो जाता था जो कि अब नहीं मिल पा रहा हैं इससे कर्मचारियों अधिकारियों,चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाफ, नसों को परेशानी हो रही हैं।