PGI : कैशलेस इलाज शुरु, पहले दिन तीन मरीज भर्ती

0
448

 

Advertisement

 

-पीजीआई में आयोजित कार्यशाला में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

 

 

 

 

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में शुक्रवार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत इलाज शुरू हो गया। पहले दिन तीन मरीज भर्ती हुए। सिर्फ भर्ती मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत राज्य कर्मचारी, पेंशनर और इनके आश्रित इलाज करा सकते हैं।भर्ती मरीजों का होगा मुफ्त इलाज पीजीआई में कैशलेस योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि कैशलेस योजना का लाभ सिर्फ भर्ती मरीजों को ही मिलेगा। भर्ती के दौरान जितना भी खर्च होगा। सरकार उसका खर्च उठाएगी। शुक्रवार को यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और गैस्ट्रो सर्जरी में तीन मरीज भर्ती हुए। इमरजेंसी मेडिसिन में इसका काउंटर खोला गया है।

 

 

 

 

पीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग की ओर से कैशलेस इलाज को लेकर शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में डॉक्टरों, रेजिडेंट, आरोग्य मित्र व दीनदयाल मित्र को योजना की जानकारी दी गई। साचीस के महाप्रबंधक डॉ. बीके पाठक ने कैशलेस योजना के आवेदन की पात्रता और आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की योजना की जानकारी साझा की। साचीस के प्रबंधक उत्पल यादव ने योजना के पात्रों को इलाज से जुड़ी सुविधाएं बतायी। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन, सीएमएस डॉ. गौरव अग्रवाल, साचीज के आईटी मैनेजर सत्य प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Previous articleलोहिया संस्थान: रेजीडेण्ट डाक्टर की मौत,कारण स्पष्ट नहीं
Next articleबकाया वेतन, बोनस व भत्ते न मिलने पर होगा आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here