लखनऊ। पीजीआई कर्मचारी चुनाव महा संघ के देर रात आये चुनावी परिणाम में जीते पदाधिकारियों जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाइयां दी। ज्यादातर पदों पर पुराने पदाधिकारियों ने ही जीत हासिल की है। जीतने के बाद सुनीता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेन्द्र यादव अध्यक्ष और धर्मेश कुमार महामंत्री को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया था। पदाधिकारियों के समर्थक जमकर मिठाई बांट रहे थे। सभी पदाधिकारियों ने भी कर्मचारियों को जीत के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दिया। सभी पदाधिकारियों ने एकमत से कहा है कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता में शामिल है और उसे जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए वह आंदोलन करेंगे।
Advertisement