लखनऊ।प्रदेश के मंत्री भी लगातार पुराना संक्रमण की चपेट में आकर जा रहे हैं । रविवार को एक और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को कोरोना के संक्रमण से ग्रसित होने पर राजधानी कोविड 19 के संजय गांधी पी जी आई में सांस की दिक्कतों से शिकायत होने पर आई सी यू मे भतीँ किया गया।
Advertisement
न्याय एव गामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री बृजेश पाठक होम आइलोशन में कोरोना के संक्रमण से घर पर ही थे, लेकिन उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर निदेशक डा आर के धीमान से बात करने पर उन्हें पी जी आई में उपचार के लिए बुलाया। इससे पहले से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और खेलकूद मंत्री भतीँ है उन्हें भी कोरोना के संक्रमण से उपचार ले रहे हैं और उन मंत्रियों की हालत में सुधार हैं। राजधानी कोविड 19 के का अस्पताल फुल चल रहा हैं। बताते चलें कोरोना के मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड रहा