लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई के लेखा कर्मी को कोरोना संक्रमण होने पर प्रशासनिक भवन में दहशत का माहौल है। उन्हें पीजीआई के राजधानी कोविड 19 के अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। इससे पहले से पैथोलॉजी के तकनीशियन को कोरोना का संक्रमण होने पर वह भर्ती चल रहे थे , लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताते चलें पीजीआई के विभागों में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है।
विभागों में रेजिडेंट डॉक्टर कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को प्रशासन भवन में लेखा कर्मी को कोरोना संक्रमण होने पर अफरा तफरी मच गई। उन्हें तो कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन उनसे मिलने जुलने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। लेखा कर्मी से संपर्क में आने वालों की लिस्ट बनाकर के जांच कराई जा रही है और उनके बैठने के स्थान को सैनिटाइजेशन जा रहा है।