लखनऊ। पीजीआई निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने आज दोपहर राजधानी कोरोना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण में उनके साथ कोविड-19 के नोडल ऑफिसर एवं प्रभारी राजधानी कोरोना अस्पताल, प्रोफेसर आर के सिंह, पल्मोनरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक नाथ और इमरजेंसी मेडिसिन के डॉ ओपी संजीव भी मौजूद थे। कार्यरत चिकित्सकों की तरह निदेशक पीजीआई भी पीपीई किट पहनकर 2 घंटे तक अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर हर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निदेशक एवं निरीक्षण टीम के सदस्यों ने भर्ती रोगियों से बातचीत कर अस्पताल के बारे में जानकारी ली। निदेशक द्वारा खाने की गुणवत्ता और मात्रा के बारे में जानकारी ली। नोडल ऑफिसर के द्वारा साफ सफाई के बारे में जानकारी मांगने पर रोगियों ने संतोष व्यक्त किया और सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया। निदेशक ने कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी और अन्य स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।