संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर संस्थान के विभिन्न पदों पर तैनात डॉक्टरों , नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। पीजीआई प्रशासन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस परकर्मठ कर्मी के रूप में कार्य में नर्सिंग अधीक्षका श्रीमती नारदी भट्ट, उप नर्सिंग अधीक्षका श्रीमती नीलम खोखर, तकनीशियन संवर्ग में वरिष्ठ तकनीकी अफसर वी श्रीधरन, लेखा संवर्ग से वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार, सहायक लेखाकार लालता प्रसाद शामिल है।
प्रशासनिक संवर्ग से पी पी एस हनुमान शंकर त्रिपाठी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुकेश सक्सेना, अवर वर्ग सहायक राजेश पाल को भी उनकी कार्य कुशलता के लिए सम्मानित किया जाएगा । अभियंत्रण विभाग के तुलसी झा को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए नामित किया गया है। अस्पताल सहायक राम सहाय सिंह यादव व बंशीलाल को भी उनके श्रेष्ठ कार्य संपादन हेतु सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। संस्थान परिवार के संविदा कर्मी विजय यादव एवं अजय कुमार सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी उनकी कार्य दक्षता हेतु सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक प्रो. राधाकृष्ण धीमन संस्थान परिवार के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित करेंगे।