PGI : फैकल्टी फोरम बोली अपर निदेशक पद पर डा.प्रसाद की नियुक्ति गलत

0
498

लखनऊ। पीजीआई की फैकल्टी फोरम ने अपर निदेशक के पद पर तैनाती का नियम विरुद्ध नियुक्ति करने का आरोप लगाया है। फोरम ने डॉ नारायण प्रसाद को अपर निदेशक पद पर तैनाती को नियमों का हवाला देकर नियुक्ति को अवैध बता दिया है। फोरम का आरोप है कि अब तक पीजीआई में अपर निदेशक पद पर तैनाती सरकार करती थी, लेकिन निदेशक पीजीआई डा. आर के धीमन की मनमानी कर यह तैनाती भी ख़ुद ही कर लेते हैं। फोरम का कहना है अवैध तैनाती के लिए शासन को पत्र भेज कर सही तैनाती करके की मांग की जाएगी।

Advertisement

फैकल्टी फोरम का आरोप है कि अपर निदेशक पीजीआई की तैनाती का आदेश अब तक नियुक्ति विभाग से जारी होता आया है, जिसके लिये पहले मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिया जाता था। फोरम का कहना है कि पीजीआई निदेशक जब नियुक्ति अपने चहेतों की करनी हो तो प्रक्रिया का कोई मतलब कहाँ होता है।

इस मामले में निदेशक पीजीआई ऐसे मामलों में जोखिम उठाने में पीछे नहीं हटते है। नियमानुसार बताया जाता है अपर निदेशक पद पर सरकार द्वारा तैनाती किये जाने से तमाम वित्तीय और प्रशासनिक मामलों में सरकार का नियंत्रण रहता है, लेकिन जब निदेशक द्वारा अपने से काफ़ी जूनियर डॉक्टर को ही अपर निदेशक बना दिया जाये, तो काफ़ी कुछ आसानी से किया जा सकता है। फोरम का कहना है कि निदेशक मनमानी करके खुद अपने खास की अपर निदेशक की तैनाती कर देते है। उन्होंने इस पद पर नियुक्ति के लिये सरकार का इंतज़ार करना भी उचित नहीं समझा है।

Previous articleहार्ट अटैक से बचना है तो यह बदल दीजिए
Next articleमस्तिष्क से दुर्लभ ट्यूमर निकाल कर दिया नयी जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here