लखनऊ । लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप द्वारा संजय गांधी पीजीआई स्थित शानिवार को झील के पास हेल्थ वॉक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम लोगों मे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में पैदल चलने के महत्व को बताना तथा कैंसर की जल्दी पहचान के लिए बायोप्सी जांच एवं गांठ की सुई द्वारा जांच यानि एफ एन ए सी के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करना था।
अक्सर देखने मे आता है कि लोग एफ एन ए सी जांच या बायोप्सी जांच से परहेज करते है जबकि यह कैंसर की सटीक जांच विधि है यह जांच कुशल पैथोलॉजिस्ट द्वारा ही किया जाता है जॉच देर से होने पर कैंसर स्टेज 3 या 4 मे पहुंच सकता है जिसके कारण इलाज के सफलता की दर कम हो जाती है और इलाज भी महंगा हो जाता है।
हेल्थ वॉक में बड़ी संख्या मे सरकारी एवं निजी क्षेत्र के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर्स शामिल हुए। वॉक का उद्घाटन पी जी आई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने किया उन्होंने कैंसर की त्वरित जांच जागरूकता के लिए लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप के अभियान की सराहना किया विशिष्ट अतिथि नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ नारायण प्रसाद एवं पूर्व डीजी हेल्थ डॉ नरेंद्र अग्रवाल मौजूद थे।
इसके बाद लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स में शैक्षणिक सत्र का आयोजन हुआ इस प्रकार का आयोजन लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप द्वारा वर्ष में 4 बार किया जाता है जिसमें पैथोलॉजी जांच से जुड़ी सामयिक जानकारी एवं केस का प्रस्तुतीकरण किया जाता है यह आयोजन विगत कई वर्षों से लखनऊ के अलग अलग संस्थानों में आयोजित किया जाता है इस बार सैंतालीसवा आयोजन था इस बार के शिक्षा सत्र का आयोजन प्रोफेसर मनोज जैन विभाग अध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग के कुशल नेतृत्व में हुआ ।
शैक्षणिक सत्र में राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान की प्रोफेसर नुजहत हुसैन लीवर मे कैंसर की पहचान के बारे में माइक्रोबायोलॉजी की प्रोफेसर ऋचा मिश्रा ने टी बी के नवीनतम जांच के विषय मे बताया तथा संस्थान के डॉक्टर राघवेन्द्र ने खून की बायोकेमिस्ट्री जांच में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के महत्व को बताया ।इस शैक्षणिक सत्र में बड़ी संख्या में प्रोफेसर रेजिडेंट डॉक्टर तथ निजी क्षेत्र के पैथोलॉजिस्ट शामिल थे मुख्य रूप आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ पी के गुप्ता डॉ सुधीर श्रीवास्तव डॉ आर के गुप्ता डॉ विनीता अग्रवाल डॉ बंदना मेहरोत्रा डॉ पी के अग्रवाल डॉ पल्लवी प्रसाद डॉ आलोक दीक्षित डॉ नेहा गुप्ता डॉ रितु वर्मा डॉ ओजस गुप्ता डॉ अनुराग सिंह सहित बड़ी संख्या में पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर्स उपस्थित थे ।
हेल्थ वॉक में भाग लेने वाले आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ पी के गुप्ता ने बताया कि हेल्थ वॉक का उद्देश्य आम लोगों मे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए पैदल चलने के महत्व को बताना तथा कैंसर के जल्दी पहचान के लिए बायोप्सी एवं सुई द्वारा जांच एफ एन ए सी के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करना है ।