पीजीआई का 36 वां स्थापना समारोह आज

0
526

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई का 36 वां स्थापना समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पदम भूषण अवार्डी डा. एनके गांगुली होगें। वह अपने सम्बोधन में आम जन के स्वास्थ्य में हेल्थ एजूकेशन
की भूमिका विषय पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर मेधावियों व बेहतर काम करने वाले नर्सिंग, पैरामेडिकल व अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा।

Advertisement

यह जानकारी निदेशक प्रो.एके त्रिपाठी और डीन प्रो.एसके मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में दी। डा. त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान मरीजों के हित के लिए लगातार काम कर रहा है। इमरजेंसी में बेड की किल्लत दूर करने के लिए इमरजेंसी मेडिसिसन विभाग स्थापित किया जा रहा है। समारोह शाम 5.45 पर शुरू होगा। इस मौके पर बेस्ट डीएम स्टुडेंट एवार्ड सीसीएम के डा. बीके भास्कर, बेस्ट एमसीएच स्टुडेट यूरोलाजी के डा. नवीन कुमार, बेस्ट टेक्नोलाजिस्ट आवार्ड हिमैटोलाजी विभाग के मनोज कुमार सिंह और माइक्रोबायलोजी विभाग से शत्रुघन सिंह को दिया जाएगा। इसके साथ ही नेफ्रोलाजी विभाग की रोसीलिना और इंडोक्राइन विभाग के यूसुफ खान बेस्ट नर्स को दिया जाएगा।

मनोज सिंह हिमौटोलाजी विभाग में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए वर्ष 2005 से लगातार काम कर रहे है। यह एफेरसिस तकनीक के लिए बौन मैरो से स्टेम सेल को अलग करते है साथ इसको क्रोयो फ्रीज कर आगे के लिए सुरक्षित रखते है। इसी स्टेम सेल को ब्लड कैंसर के मरीजों में प्रत्यारोपित किया जाता है। बताया
कि स्टेम सेल को जनाने के लिए सीडी 34 जांच कर सेल को परखा जाता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी में वायल फटा, कर्मी घायल
Next articleक्रिटकल केयर में यह उपकरण है मरीजों के लिए वरदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here