लखनऊ। पीजीआई संस्थान के श्रुति सभागार में संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों नें कोविड नियमों का पालन करते हुए समारोह में भाग लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने कर्मचारी महासंघ के समस्त पदाधिकारियों की शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र कुमार यादव, महामंत्री पद पर धर्मेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता सिंह भीम राज सिंह, उपाध्यक्ष बीर सिंह (बीरू), भगवती प्रसाद, वरिष्ठ मंत्री आरती वर्मा, संयुक्त मत्री मंजूलता यादव और आबिद अली, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, संगठन मंत्री चन्द्रप्रभा और राजकुमार भट्ट कार्यालय मंत्री के पी सिंह, प्रचार मंत्री विजय बहादुर और रमेश गौतम तथा कार्यकारिणी सदस्य अवधेष कुमार रावत, नन्द कुमार चौरसिया, आदित्य कुमार अवस्थी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव कृष्ण पाल सिंह, सैयद अली आबिद रिजवी ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर संस्थान के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।