लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के एक आैर चिकित्सक ने संस्थान को अलविदा कह दिया। आंकोलॉजी यूरोलॉजिस्ट के स्पेशियलिस्ट डा. सौरभ वशिष्ठ ने त्याग पत्र देकर नयी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डा. सौरभ वशिष्ठ पीजीअाई में तीन वर्ष पहले एमसीएच की पढ़ाई करके निकले ही थे कि अचानक संस्थान ने यूरोलॉजी में चिकित्सक के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।
उन्होंने इस पद पर साक्षात्कार दिया आैर साक्षात्कार में वह सफल हुए आैर उन्हें यूरोलॉजी के विभाग में कैंसर के मरीज के इलाज के लिए कार्यभार ग्रहण कर लिया। अभी उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होना था लेकिन संस्थान के चिकित्सकों की गुटबाजी के कारण डा. सौरभ वशिष्ठ का ओपीडी आैर शल्य क्रिया के लिए परेशानी की वजह से उन्होंने इस विभाग आैर संस्थान से त्याग पत्र देना उचित समझा।
पिछले पांच वर्ष पहले यूरोलॉजी में तैनात चिकित्सक प्रो. दीपक मिश्रा तथा प्रो. अनिल मंदानी ने भी संस्थान से त्याग पत्र देकर चले गए।