पीजीआई में लगी चार ऑटोमैटिक बीपी मशीन

0
1723

लखनऊ। पीजीआई की नवीन ओपीडी में बृहस्पतिवार को चार कम्प्यूटराइज्ड ऑटोमैटिक ब्लड प्रेशर की मशीन लगायी गई हैं। इस मशीन में बीपी की माप महज 45 सेकेण्ड से एक मिनट में हो जायेगी, जबकि मैनुअल बीपी की माप में तीन से चार मिनट का समय लगता है। मरीज बीपी की रीडिंग मशीन की स्क्रीन में देखने के साथ ही उसका प्रिंट ले सकेंगे। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल ने इसका शुभारम्भ किया। यह ऑटोमैटिक मशीन नवीन ओपीडी के चार तलों पर लगायी गईं।

Advertisement

इन मशीनों में कार्डियोलॉजी, इण्डोक्राइन-इण्डोक्राइन सर्जरी, पल्मोनरी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी-न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रो और पीडियाट्रिक गेस्टो और गेस्ट्रो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी समेत सभी विभागों के मरीज बीपी की माप करा सकेंगे। मशीन लगाने वाले पैरामाउंट इंस्ट्रूमेंटस आईएनसी के कर्मी अर्पित गुप्ता ने बताया कि जापान द्वारा निर्मित इस मशीन की कीमत ढाई लाख रुपये है। यह मशीन यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्रग एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित है। उदघाटन के मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुदीप व डॉ. आदित्य कपूर के अलावा डॉ. आरपी सिंह, भरत सिंह, आशुतोष सोती, आरके गुप्ता व राजेश गुप्ता मौजूद थे

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडॉक्टर ने फांसी लगाई
Next articleजितनी जरूरत उतना ही बदलेगा घुटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here