PGI : डॉक्टर्स के लिए मेरिड डाक्टर हास्टल

0
735

 

Advertisement

 

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को विवाहित चिकित्सकों के आवास के लिए टावर ए और टावर बी (मेरिड डाक्टर हास्टल ) का लोकार्पण किया गया। इसका लोकार्पण चिकित्सा शिक्षा, वित्त और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना ने किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान उत्कृष्ट स्तर की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है और साथ ही विशिष्ट चिकित्सकों को भी तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीजीआई में हम सभी का सदैव से विश्वास रहा है और इस संस्थान ने सदैव ही उस विश्वास को पुष्ट किया है।
बताते चले कि इस सुविधा के निर्माण कार्य का शासनादेश 2015 सितंबर में स्वीकृत किया गया था। अगस्त माह 2020 में 49 आवासों के पूर्ण होने के उपरांत कोविड-19 संक्रमण में रोगी सेवा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आकस्मिकता की स्थिति में आवंटित किया गया। वर्तमान समय में 101 आवास उपयोग हेतु उपलब्ध है, जिनका आज लोकार्पण किया गया। शेष 99 आवास दिसंबर 2020 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। भवन के पूर्ण होने के पश्चात पार्किंग क्षेत्र, केयर टेकर रूम, स्टोर रूम सहित विवाहित चिकित्सकों के लिए प्रथम तल से 10वे तल तक कुल 200 आवास उपलब्ध होंगे। इन आवासों को संस्थान द्वारा चयनित विभिन्न विभागों में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को भी आवंटित किया जाएगा।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे, सांसद, मोहनलालगंज कौशल किशोर, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार श्रीमती स्वाति सिंह, राज्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, संदीप सिंह भी उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने उपस्थित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन प्रो. आदित्य कपूर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करने के साथ हुआ।

Previous articleहर पत्रकार को सुरक्षित करने की कवायद,केंद्र सरकार की योजना
Next articleDelhi : सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति देने से किया इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here