पीजीआई नर्सेज एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

0
518

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई नर्सेज एसोसिएशन ने नेतृत्व में सोमवार को लंच टाइम में एक से दो बजे के बीच सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में केवल शिफ्ट ड्यूटी छूटने वाली नर्सेज को बुलाया गया, जिससे मरीजों का कोई काम बाधित न हो। एसोसिएशन आउट सोर्सिग नर्सेज को रेलवे, आईसीएमआर में तैनात संविदा, अल्प कालिक नर्सेज के समान वेतन , आउट सोर्स वंद करने एवं पहले तैनात आउट सोर्स के समायोजन , पद नाम में बदलाव , कैडर पुर्नगठन सहित कई मांगों को लेकर एक घंटे का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह के मुताबिक संस्थान में पांच सौ से अदिक आउट सोर्स नर्सेज तैनात है लेकिन इनको वेतन देश में सबसे कम मिल रहा है। केंद्र सरकार के नए कानून के तहत न्यून्तम ( अन स्किल्ड) का वेतन 18 हजार तय किया गया है लेकिन हमारे संस्थान में यह लागू नहीं किया जा रहा है। संस्थान में एक हजार और आउट सोर्स नर्सेज की तैनाती की जा रही है जिसको रोका जाए। पहले संस्थान में लंबे समय से काम रही आउट सोर्स नर्सेज को खाली पदों के सापेक्ष सीधे समायोजन किया जाए ऐसा पहले देश में खुले एम्स में हो चुका है।

यह मरीजों की सेवा करती आ रही है और कार्य की गुणवत्ता भी परखी जा चुकी है। नर्सिग कैडर पुर्न गठन और पद नाम में बदलाव लंबित जिसको पूरा किया जाए। सीमा शुक्ला ने कहा कि वह समान कार्य समान वेतन के लिए न्यायलय से गुहार लगाने की भी तैयारी कर रहे है जिसके लिए धन एकत्र किया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू में बढ़ रहा कार्निया प्रत्यारोपण
Next articleराशिफल – मंगलवार, 27 अगस्त 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here