PGI : ओपीडी के फिर नियम बदले

0
924

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई में कोरोना के मरीज में संक्रमण का खतरा बढ़ते ही संस्थान प्रशासन ने ओ पी डी में 20 नये मरीजों का पंजीकरण होगा तथा फॉलोअप के 30 मरीजों को ओ पी डी में एक विभाग की फैकल्टी में मरीजों का उपचार होगा।
संस्थान के समस्त फैकल्टी रेजिडेंटो पैरामेडिकल स्टाफ तथा नर्सो की छुट्टी कैंसिल हो गयी हैं। राजधानी कोविड 19 को सतर्क कर दिया गया है। पी जी आई में सब लोगों को रोस्टर से ड्यूटी का भी आदेश जारी हो रहा है। ई ओ पी डी की व्यवस्था फिर शुरू होने का भी आदेश दिये जाने की तैयारी है। भतीँ मरीजों और परीक्षण के लिए कोरोना की आर टी पी सी की रिपोर्ट आने पर ही इलाज मुहैया होगा। वार्डो में भर्ती परिजनों की भी कोरोना की जांच आवश्यक है हैं। वार्डो में भीड़ न लगे इसके लिए सोशल डिसनेटिसिग के लिए एक ही परिजन को जाने की छूट होगी, जिनके पास कोरोना की आर टी पी सी जांच साथ में रखे। कोरोना की आर टी पी सी जांच के काउंटर फिर शुरू होगे।

Previous articleलिखित परीक्षा कर, आउट सोर्सिंग कर्मियों को हटाने का खेल
Next articleरेलवे और सीएमएस स्कूल महानगर में कोरोना संक्रमण मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here