PGI: PPP मॉडल पर MRI व सीटी स्कैन test होगी

0
676

 

Advertisement

 

 

 

क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में बढ़ेंगे 12 बेड

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। Pgi में कर्मचारियों के लगातार विरोध करने के बाद भी ppp मॉडल पर रेडियोलॉजी विभाग की जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
शासी निकाय ने बैठक में पीपीपी मॉडल पर mri व सीटी स्कैन जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
शासी निकाय की बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन के अलावा अन्य सदस्य शामिल हुए।
Pgi में 30सीटी स्कैन मशीन हैं। इनमें रोजाना 80 से 120 सीटी स्कैन होते हैं। एमआरआई की एक मशीन है। इस पर 40 जांच हो रही है। मरीजों की लंबी वेटिंग चल रही है, ताकि मरीजों की वेटिंग खत्म की जा सके। इसके बाद पीजीआई प्रशासन ने पीपीपी मॉडल पर यह जांच कराने का फैसला किया है। इससे कर्मचारियों में खासा आक्रोश है।
एडवांस डायबटिक सेंटर का निर्माण कार्य जल्द
पीजीआई में डायबिटीज मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। अलग से डायबिटीज सेंटर बनेगा। इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए बजट की व्यवस्था हो गयी है। सेंटर की कार्य योजना तीन साल पहले शासन को भेजी गयी थी। जिसे मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू होने जा रहा है। साल के आखिरी तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 111.01 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। इसमें करीब 70 करोड़ रुपये का प्रावधान निर्माण कार्य के लिए किया गया है। 40 करोड़ रुपये का प्रावधान मेडिकल उपकरणों के लिए किया गया है। एक करोड़ रुपये केन्द्र प्रायोजित टीसीसीसी के लिए प्राविधान किया गया है। रेवेन्यू हेड के अंतर्गत 866.01 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। इसमें तनख्वाह, पेंशन व रिटायरमेंट के वक्त देयों का भुगतान, सिविल एवं इलेक्ट्रिकल के मरम्मत कार्यों, कर्मचारियों के कल्याण व अन्य कमा में व्यय किया जाएगा। बीपीएल मरीजों का इलाज, ट्रॉमा सेंटर के मरीजों के निःशुल्क इलाज के लिए भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है।
इन फैसलों पर लगी मुहर
-क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में 12 बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभी 21 बेड हैं। कुल 33 बेड हो जाएंगे।
-नेफ्रोलॉजी विभाग में डीएम की छह सीटे हैं। तीन सीटों का इजाफा करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई
-डिपार्टमेन्ट ऑफ क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी में डीएम की चार से बढ़ाने पर फैसला हुआ
-पीडियाट्रिक में एक सीट पीडीसीसी की बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली
-पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के पदों को 14 से बढ़ाकर 20 करने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली
-इन्डोक्राइन सर्जरी में तीन रेजिडेंट डॉक्टरों के पद बढ़ेंगे
-क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजीडेन्ट के पदों में वृद्धि को मंजूरी मिली
-कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी में ट्यूटर के चार पद सृजित करने का भी फैसला हुआ।

Previous articleकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लखनऊ में जोरदार स्वागत, मौन व्रत रख शुरू किया आंदोलन
Next articleइस जुलाई- लुत्‍फ उठाइये विदेशी एक्‍शन, रोमांस, क्राइम और मिस्‍ट्री का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here