लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई शनिवार को इतिहास रचने जा रहा है। यहां पर अब चार विभागों में रोबोटिक सर्जरी यूनिट शुरू होने जा रही है। रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला पीजीआई प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान रहेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन इस यूनिट के साथ ही लीनियर एक्सीलेटर यूनिट का भी लोकापर्ण करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा डा. रजनीश दुबे भी मौजूद रहेंगे।पीजीआई में गैस्ट्रो, इंडोक्राइन, कार्डियक, यूरोलॉजी व सीवीटीएस विभाग में रोेबोटिक सर्जरी करने जा रहा है। पीजीआई प्रशासन रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए सभी विभागों के डाक्टरों अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों में प्रशिक्षण दिला रहा था।
प्रशिक्षण पूरो होने के बाद विभागों में रोबोट से मरीजों की सफल सर्जरी भी कर ली गयी। इसके बाद अब इसका लोकापर्ण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी करने शुरू होने से मरीजों की सर्जरी में एक नया मुकाम आ जाएगा। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से मरीजों का ब्लडलॉस कम होगा। इसके साथ ही सर्जरी भी बिल्कुल सटीक होगी। इससे मरीज को रिकवरी करने में आसान होगा। उन्होंने बताया कि अभी यह सर्जरी प्रमुख रूप से चार विभागों में शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ लीनियर एक्सीटेलर का भी लोकापर्ण होगा। इसके शुरू होने के बाद कैंसर के मरीजों के इलाज में और आसानी होगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.