लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर के नीचे एकत्र हुए तमाम संगठन की आम सभा में संस्थान की नियमावली में बदलाव, संवर्ग पुर्नगठन, सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते सहित अन्य मागों के लेकर सोमवार को हुई सभा में हर स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी। भोजनावकाश के समय दोपहर एक से दो बजे तक आयोजित आम सभा लगभग सभी संवर्ग के वह कर्मचारी उपस्थित हुए, जिनके अनुपस्थित से मरीजों का काम बाधित न हो रहा हो। मोर्चा के सदस्य सीएल वर्मा, धर्मेश , सावित्री सिंह, सुनीता सिंह, राजेश शर्मा, सरोज वर्मा, डीके सिंह महिपाल यादव अमर सिंह, सुनील यादव, जितेंद्र यादव, तुलसी क्षा, बीर सिंह यादव, भीम राज सिंह सहित तमाम कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संस्थान के एक्ट के तहत संस्थान प्रशासन को अधिकार है कि वह किसी भी एक्ट की विखंडित कर सकता है ।
इस शक्ति का प्रयोग कर संस्थान प्रशासन संस्थान की नियमावली में बदलाव करें। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हम लोगों को काफी उम्मीद है, क्योंकि वह प्रदेश में चिकित्सा स्तर को बढाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। पीजीआई कई मामलों में पहले से देश का अग्रणी संस्थान है जिसमें कर्मचारियों की अहम भूमिका है। हम लोग तीन अक्टूबर से काला फीता बांध कर सरकार का ध्यान आकर्णण करेंगे। आम सभा में केके तिवारी, आरके बाजपेयी, संगीता मिश्रा, रेखा मिश्रा, चंद्र प्रभा, ओम प्रकाश सिंह, आनंद कुमार तिवारी, सहित कई लोगों ने अपनी बात रखी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.