लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल का आईसीयू अब पीजीआई चलाएगा। अभी तक निजी कंपनी की ओर से आईसीयू का संचालन कराया जा रहा था। अब निजी कंपनी का करार खत्म होने वाला है। नया करार पीजीआई से किया जा रहा है। अस्पताल के आईसीयू में 28 वेंटिलेंटर है, जो कि हमेशा भरे रहते हैं। आईसीयू संचालन के लिए बलरामपुर अस्पताल में अलग से कोई डॉक्टर और स्टाफ नहीं तैनात किया गया है। सीमित संसाधनों के बीच आईसीयू का बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है। अस्पताल के एनेस्थीसिया के डॉक्टर ओटी के साथ आईसीयू का काम भी देख रहे हैं।
बीते साल से अब तक अस्पताल के आईसीयू संचालन का काम निजी कंपनी के वरिष्ठ डॉक्टर कर रहे थे। टेलीआईसीयू या ईआईसीयू के तहत निजी कंपनी के डॉक्टर बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों को जानकारी देकर मरीज का इलाज ऑनलाइन करवा रहे थे। अब आईसीयू संचालन का नया करार पीजीआई के साथ हो रहा है।
अस्पताल के निदेशक डा. सुशील प्रकाश ने बताया कि आईसीयू संचालन के लिए अब पीजीआई प्रशासन से करार किया जा रहा है। अभी तक निजी कंपनी के जरिए टेली कंसलटेंसी प्राप्त कर डॉक्टर और स्टाफ आईसीयू में मरीजों को इलाज मुहैया करवा रहे हैं। अब पीजीआई के डॉक्टर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों के इलाज की जानकारी देंगे।