लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में विभिन्न पदों के लिए 15 जुलाई को हुई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। इस गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी गयी है। आरोप है कि परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न परीक्षा में आये थे। इस कारण सभी को बेहद कम नंबर मिले हैं, जबकि कुछ अभ्यर्थियों को बाकी के मुकाबले बहुत ज्यादा नंबर मिले हैं। वहीं एसजीपीजीआई प्रशासन ने आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है।
शिकायकर्ताओं का कहना है कि संस्थान में रिशेप्शनिस्ट और स्टोरकीपर के साथ ही परफ्यूनिस्ट, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपेस्टि, डायलेसिस टेक्नीशियन आदि पदों के लिए भर्ती निकाली थी।
हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। कराने वाली एंजेसी ने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए परीक्षा के बाद 24 घंटे के अंदर 15 जुलाई की ही रात में इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसको लेकर भी परीक्षार्थियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि उत्तर जारी किए बिना रिजल्ट निकालना सही नहीं है।