Pgi:150 kgके मरीज को लगाया पेसमेकर

0
557

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान में कार्डियोलॉजिस्ट की टीम ने 150 किलो वजन वाले गंभीर रूप से मोटे मरीज में पेसमेकर इम्प्लांटेशन किया है।  61 वर्षीय इस पुरुष का पूर्ण हार्ट ब्लॉक था। मरीज लखनऊ का रहने वाला है और उसे 5 दिन पहले सांस फूलने की शिकायत के साथ एसजीपीजीआई इमरजेंसी में आए । जांच में इनका पल्स रेट काफी कम था। पेसमेकर इम्प्लांटेशन की सलाह दी गई। उसके वजन को देखते हुए,इस प्रक्रिया में काफी जोखिम था।

 

 

 

एसजीपीजीआई में कार्डियोलॉजी विभाग की हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रूपाली खन्ना के मुताबिक मोटापे के रोगियों में प्रक्रिया करने में कई चुनौतियां होती है, जिसे हम लोगों ने स्वीकार किया। पेस मेकर लगाने के लिए गले की नस में पहुंचना होता है । मोटापे और वसा ऊतक के कारण गर्दन में नस को पंचर करना मुश्किल था। आम तौर पर पंचर करने के लिए 5 सेमी लंबाई की सुई का उपयोग किया जाता है, लेकिन उसके वजन और बड़े शरीर के कारण, नस को पंचर करने के लिए एक विशेष बड़ी सुई का उपयोग किया गया । विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर और हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड गाइडेड पंक्चर भी एक तरीके है जिससे नस पंक्चर किया जाता है ।

 

 

 

 

यह तकनीकें इस प्रकार के रोगियों के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने में मदद कर सकती हैं। दुनिया भर में मोटापे से ग्रस्त लोगों में में पेसमेकर लगाने के बहुत कम मामले सामने आते हैं। सफल प्रक्रिया के बाद, रोगी चलने में भी सक्षम है और 2 दिनों के भीतर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Previous articleध्यान,योग से स्वास्थ्य में सुधार सम्भव : डा.शीतल
Next articleIVF तकनीक से जन्मी महिला बनी मां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here