PGI का 14 वां स्थापना दिवस समारोह आज

0
717

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई 14 दिसंबर को 39वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस दिन इस संस्थान की आधारशिला 1980 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ नीलम संजीव रेड्डी द्वारा रखी गई थी। यह दिन संस्थान के लिए प्रशिक्षण, शिक्षण और शोध के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को स्वीकार करने का दिन है। स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रुति सभागार में होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  श्रीमती आनंदी बेन पटेल होंगी।

 

 

 

 

 

 

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन स्वागत भाषण देंगे और पिछले एक साल की संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालेंगे। स्थापना दिवस व्याख्यान प्रोफेसर एम के मित्रा, प्रख्यात चिकित्सक और पूर्व प्रमुख, मेडिसिन विभाग, केजीएमयू द्वारा दिया जाएगा। प्रोफेसर मित्रा 50 से अधिक वर्षों 1970 से आज तक के लिए चिकित्सा के स्नातकोत्तर शिक्षक रहे हैं। वर्तमान में, वह विवेकानंद पॉलीक्लिनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, से जुड़े हुए हैं। वे डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की एथिकल कमेटी के अध्यक्ष और हैं और विवेकानन्द पालीक्लीनिक लखनऊ की एथिकल कमेटी के सदस्य हैं। संस्थान की डीन प्रो शुभा फड़के वक्ता का परिचय देंगी।माननीय राज्यपाल, यूपी और विजिटर पीजीआई श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा योग्य संकाय सदस्यों, रेजिडेंट्स और पैरामेडिकल स्टाफ को वार्षिक और शोध दिवस पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

प्रदेश के मयंकेश्वर शरण सिंह, समारोह के विशिष्ट अतिथि और माननीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं बाल कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार सभा को संबोधित करेंगे। आलोक कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ.प्र. भी इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन का मानना ​​है कि इस तरह के आयोजन पूरे संस्थान को एक इकाई के रूप में ऊर्जा से भर देते हैं। इस विशाल मशीनरी का हर हिस्सा समान रूप से महत्वपूर्ण है और जब लोग एकजुट होकर काम करते हैं, तभी प्रगति होती है। स्थापना दिवस इस संस्थान परिवार के प्रति प्रत्येक व्यक्ति के योगदान का जश्न मनाता है।

Previous articleफायर NOC बिना चला रहे सिविल अस्पताल, जांच में खुलासा
Next articleKgmu : लेप्रोस्कोपिक तकनीक से मोटर न्यूरॉन से पीड़ित बुजुर्ग को दिया नया जीवन   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here