Advertisement
लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई की ओ पी डी के मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन के प्रोफेसर आलोक नाथ को बनाया गया। नेफ्रोलॉजी के आसिस्टेंट प्रोफेसर डी एस भदौरिया तथा ट्रांसफ्यूजन विभाग के आसिस्टेंट प्रोफेसर धीरज खेतान को जिम्मेदारी दी गई है।
निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने आदेश जारी किया है कि मरीजों को ओ पी डी में सुचारू रूप से सुविधाओं से उच्चीकृत करने एंव मेंटेनेंस कराने की भी जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा मरीजों के पंजीकरण कांउटर, रिकार्डों रूम, ब्लड कलेक्शन की पैथोलॉजी, फार्मेसी तथा दवाओं के पर्चे, ओ पी डी में चिकित्सकों के इलाज से सम्बन्धित दिक्कतों का निवारण करने की जिम्मेदारी दी गई है। ओ पी डी में किसी भी कार्य के लिए इस कमेटी को अधिकृत किया गया है।