लखनऊ – शासन के निर्देश पर महानिदेशालय द्वारा फिर बड़े पैमाने पर चीफ फार्मेसिस्ट और फार्मेसिस्ट के स्थानांतरण आदेश जारी किए जा रहे । मध्य सत्र में स्थानांतरण के कारण एक बार फिर आंदोलन की स्थिति पैदा हो सकती है ।
स्थानांतरण की अंतिम तिथि 31जुलाई बीते 3 महीने हो चुके हैं । अब मध्य सत्र में स्थानांतरण करना निःसंदेह संदेह उत्पन्न करता है ।
प्रमुख सचिव से हुई वार्ता में उन्होंने केवल रिक्त पदों पर अनुरोध के आधार पर स्थान्तरण की बात कही थी जबकि लिस्ट में शामिल कोई भी फार्मेसिस्ट स्वयं अनुरोध नही किया था। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री के के सचान एवं प्रवक्ता सुनील यादव ने केवल ऑनरिक्वेस्ट स्थानांतरण को छोड़कर मध्य सत्र में अन्य स्थानांतरण ना करने की मांग की है । अन्यथा की स्थिति में अगर स्थानांतरण के नाम पर धनवसुली का खेल होता है तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Advertisement