नौकरी पेशा लोगों के साथ कई बार ऐसा होता है कि शहर बदलते वक्त वह इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं कि वह अपना अकाउंट क्लियर करना भूल गए हैं। आमतौर पर ऐसे अकाउंट में कुछ हजार रुपये ही होते हैं और लोग इस वजह से उसे नजरअंदाज कर देते हैं कि फिर कभी उसे देखेंगे। सबसे बेहतर तरीका तो यह होता है कि शहर छोड़ने से पहले बस एक अर्जी देकर उस अकाउंट को अपने नए शहर में ट्रांसफर करा लें। इस तरफ ध्यान न देने से अकाउंट में रखा पैसा किसी काम नहीं आ पाता है।
ऐसा कोई भी खाता जिसका इस्तेमाल साल भर न किया जाए उसे बैंक ब्लॉक कर देती है। लखनऊ के लीड बैंक अधिकारी महेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अगर दस साल तक किसी खाते को दोबारा न खुलवाया जाए तो वह पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है और उसका पैसा भारतीय रिजर्व बैंक को चला जाता है।
बैंक के पुराने खाते को पुन: चालू कराना बेहद आसान है –
खाता धारक बैंक अधिकारी को एक प्रर्थाना पत्र लिख कर उसमें अपने पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी को लगा कर जमा करा दे। अगले तीन दिनों में खाता चालू हो जाएगा। बस इस बात का ख्याल रखें कि अर्जी में दस्तखत अकाउंट वाली ही करें, क्योंकि उसका मिलान की जाती है। उसमें फर्क होने पर आपसे दोबारा हस्ताक्षर करने को कहा जाता है।
लीड बैंक अधिकारी महेश चंद्र मिश्र ने बताया कि किसी कारणवश कोई खाता बंद हो जाता है तो उसे खुलवाने के लिए लोग हिचकते हैं। कोई बैंक में जाकर पूछता भी नहीं है कि खाता खोलने का तरीका क्या है। बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेस बैंक, कर्नाटका बैंक में बंद खाता खुलवाने का एक जैसा ही नियम है।
बेंक में पूछने पर भी बेंक वाले मना कर रहे हे की खाता वापिस नही खुलेगा 1 साल हो गया आप नया खाता ही खुलवाओ क्या करे sbi branch khakhrki SBIN0031637
Open
Sir jiska khara band ho gya hai aur khara kisi mobile se bhi nahi juda hai bank wale sesh rashi nahi batate hai to kya kare
sar ji maine 15 din pahale apana boi ka ac arji dekar band karvaya tha ab vah muze dobara kholana hai vah no. ka aisa jam sakata hai kya
Mera phone band karke chalu karo na branch name SBBJ beawar ajmer
maine 15 din purv apana ac band kiya tha vah dobara opan ho sakata hai kya
Aapko Dobara Naye Sire se Account Open Karana Hoga..
मैरा खाता बंन्द हो जाने पर मै बैक गया जा पर मुजे KYEC केलिय का गया मेरे हाथ खराब के कारण मेरे खाते कि kyec नही निकलती है इस लिए मुजे मेरे खाता का रू नहि मिल रहे इस लिए मुजे क्या करना है
Sir mere 2 ac the sbi ke 1 mai pension aati thi mai wo band karava raha tha jisme pension nhi aati lekin merese pension wala band karwa liya sir mujhe wo khata ab waps kholna hai kya ho sakta hai
Md obaid
Aadhar 635845190217 khata 010180858132
I am only one account is open sir please close this is my problem please set and acquire this account number
Mera phone band karke chalu karo na branch name SBBJ beawar ajmer
Laxmi meena