पिछले जनपदों में टीकाकरण सफल

0
607

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार जे.पी. नड्डा द्वारा आज 17 राज्यों ,केन्द्र शासित प्रदेशों में आगामी मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की गयी। प्रदेश सरकार की तरफ से महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जेाशी द्वारा इस वीडियो कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक, परिवार कल्याण एवं अन्य संबंधित राज्य स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विगत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा करते हुये अवगत कराया गया कि गत वर्ष प्रदेश में टीकाकरण में पिछड़े हुये जनपदों की संख्या 60 थी जो इस वर्ष मात्र 07 रह गयी है। उनके द्वारा प्रदेश सरकार के नेतृत्व का आह्वान किया गया कि समुचित अथक प्रयासों के द्वारा आगामी 22 अक्टूबर 2018 से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफलता पूर्वक चलाया जायेगा।

श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी द्वारा केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते हुये आश्वस्त किया गया कि 7 जनपदों इलाहाबाद, औरेया, आजमगढ़, फरूर्खाबाद, फैजाबाद, कासगंज एवं कन्नौज .में आगामी मिशन इन्द्रधनुष की तैयारियाॅं निर्धारित समय सारणी के अनुसार चल रही हैं तथा प्रदेश सरकार माननीय मुख्य मंत्री जी के नेतृत्व में माननीय प्रधान मंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने हेतु कटिबद्ध है। मंत्री महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष में सम्पादित सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के परिणाम स्वरूप प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा प्रदेश 90% पूर्ण प्रतिरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविज्ञान महोत्सव में सम्मानित किए गए वैज्ञानिक
Next articleबीटीसी अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने पर जमकर काटा बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here