लखनऊ । कई वर्षो की कवायद के बाद अब सिविल अस्पताल में जल्द ही पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) शुरू होने जा रहा है। इसके संचालन के लिए अस्पताल के सात बाल रोग विशेषज्ञ अगले हफ्ते से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बाल रोग के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त करने जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद से पीआईसीयू शुरु हो जाएगी।
सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग में नौ वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लम्बे समय से वेंटिलेटर लगाने की कवायद चल रही थी। वेंटिलेटर लग गया तो विशेषज्ञों की कमी के चलते अस्पताल में अब तक पीआईसीयू नहीं शुरू हो पाई। अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने वेंटिलेटर पर क्लीनिकल प्रशिक्षण देने के लिए सात डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली है।
प्रशिक्षण के लिए दो- दो डॉक्टरों की टीम बना दी है। सोमवार से डॉक्टरों की प्रशिक्षण शुरू होगी। प्रत्येक टीम का प्रशिक्षण लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि सात स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले हफ्ते से केजीएमयू के बाल रोग विभाग में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगी। प्रशिक्षण लेने वालों में डॉ अटल वर्मा ,डॉ नंद किशोर, डॉ कंचन निगम सक्सेना, डॉ संजय कुमार ,डॉ पीके मिश्रा, अरविंद सिंह, डॉ एचएस गुप्ता शामिल है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.