पिंक हाफ मैराथन में दौड़े देश भर से आए एथलीट

0
1535

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्तन कैंसर विभाग की तरफ से पिंक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से कई बड़े एथलीट ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग चार लाख पैतालिस हजार रुपये की धनराशि के नगद पुरस्कार दिए गए। लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू हुई यह हाफ मैराथन महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित की गई, जिसकी दूरी 21 किलोमीटर निर्धारित की गई थी । मैराथन दौड़ का महापौर डॉ. सयुंक्ता भाटिया एवं केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भटट् ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक ने विजेताओ को पुरस्कार से सम्मानित किया।

Advertisement

समापन कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि एक तरफ जहां लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन हो रहा है और ऐसे मौके पर पिंक हाफ मैराथन का आयोजन किया जाना यह केजीएमयू और लखनऊवासियों की तरफ से विज्ञान महोत्सव को सलामी दिए जाने के बराबर है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक केजीएमयू के स्तन कैंसर विभाग के विभाग्याध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को जागरुक करने का यह कार्य सराहनीय है।

इस अवसर पर केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने कहा कि 45 फीसदी बीमारियों का कारण आलस्य एवं अनियमित दिनचर्या है और ब्रोस्ट कैंसर इसका अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि योग, व्यायाम, साइकिलिंग के द्वारा ब्रोस्ट कैंसर ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आने वाले समय में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
इस आयोजन की खास बात यह थी कि इस दौड़ को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने मान्यता दी थी और एसोसिएशन द्वारा इसे अपने कैलेंडर में भी शामिल किया गया था।

पुरुष वर्ग की 21 किलोमीटर की इस दौड़ में महाराष्ट्र के अविनाश सामले ने 58 मिनट 54 सेकंड में रेस खत्म कर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर दुर्गा बहादुर रहे उन्होंने यह दूरी तय करने में एक मिनट दो सेकंड का समय लिया और तीसरे स्थान पर रतिराम सैनी रहे, जिन्होंने एक मिनट 2.44 सेकंड में यह रेस पूरी किया।

वहीं महिला वर्ग में प्रदेश की पारुल चौधरी प्रथम स्थान पर रहीं, उन्होंने यह दूरी 01 घंटे 12 मिनट में पूरी की। इस पिंक मैराथन में दूसरे स्थान पर अर्पिता सैनी रहीं, उन्होंने यह दूरी 01 घंटे 14:15 सेकंड में पूरी की और तीसरे स्थान पर सुधा पाल रहीं, जिन्होंने 01 घंटे और 14:55 सेकंड में यह रेस पूरी की। हाफ मैराथन में विजेता को एक लाख तथा उपविजेता को 50 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पुरुषों की 10 किलोमीटर और महिलाओं की छह किलोमीटर क्रासकंट्री दौड़ और आम जनता के लिए दो किलोमीटर की वाकाथॉन भी आयोजित की गई। इन सभी दौड़ प्रतियोगिता में टॉप-10 विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ ही गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश भर से आए एथलीट एवं पूर्व एथलीटों को गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया।

पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रमोद कुमार ने 4 मिनट 06 सेकंड, द्वितीय स्थान पर वीरेंद्र कुमार वर्मा 34 मिनट 07 सेकंड और तृतीया स्थान पर जितेन्द्र कुमार 35 मिनट 40 सेकंड रहे। महिलाओं की छह किलोमीटर क्रासकंट्री दौड़ में पहले नंबर पर खुशबु गुप्ता 29 मिनट 42 सेकंड तथा दूसरे नंबर पर डिंपल सिंह 22 मिनट आठ सेकंड और तीसरे नंबर पर अंजलि पटेल 24 मिनट 21 सेकंड रहीं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी, अयोध्या से विधायक बाबा गोरखनाथ, गोंडा से विधायक प्रतीक भूषण, एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला धावकों में से प्रदेश के रायबरेली की सुधा सिंह, डॉ. विनोद जैन, डॉव जीपी सिंह, डॉ. संदीप तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहमें आदिमानव से वायरल डिजीज से लड़ने की क्षमता मिली
Next articleजल्द ही हार्ट बाईपास सर्जरी नहीं करानी होगी, नयी तकनीक नेचुरल बाईपास से आपका हार्ट ठीक से करेगा वर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here