पिता ने गुस्से में ले ली बेटे की जान,  गिरफ्तार

0
685
लखनऊ –  ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित निवाजगंज के मछली फाटक के बंगाली बाबा मंदिर के पास रविवार को एक पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद बेटा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे की  हत्या के आरोप में पिता को ठाकुरगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, बिरजू कनौजिया अपने 35 वर्षीय बेटे लक्ष्मण की हरकतों से परेशान था। रविवार को उसे किसी बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने मसाला कूटने वाले इमाम दस्ते के मूसली से लक्ष्मण के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। एक के बाद एक हुए वार से लक्ष्मण वहीं बेहोश होकर गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक को ट्रामा इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन उसे बचाया न जा सका और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Advertisement
Previous articleअखिलेश का तंज, ढाई साल बर्बाद करके आईआईएम में सीखने पहुंची सरकार
Next articleबोन मिनिरल डेंसिटी से कमजोर हड्डी की सटीक जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here