लोहिया संस्थान में प्लाज्मा डोनेशन

0
610

 

Advertisement

 

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन कैंप का शनिवार को आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टर सहित 12 लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन किया। प्लाज्मा डोनेशन के जरिए वह दूसरों की जान बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
लोहिया संस्थान के प्लाज्मा डोनेशन शिविर में संस्थान के डॉ राहुल सिंह, चिकित्सा कर्मी धर्मेंद्र, अनुग्रह और अनुराग सिंह गौर, ओम शंकर पांडे, राजीव अनिल मल, सूर्य प्रकाश सिंह यादव, अनिल कुमार सिंह, मधु नीत निगम, देवाशीष पाल, शालिंदर सिंह ने प्लाज्मा डोनेशन किया। संस्थान के निदेशक प्रो. एके सिंह ने प्लाज्मा डोनेशन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निदेशक ने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है, जो लोग कोरोना की जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं उन्हें प्लाज्मा डोनेशन करना चाहिए।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने बताया कि अब तक संस्थान के ब्लड बैंक में 40 लोग प्लाज्मा डोनेशन कर चुके हैं। कोविड-19 से पीड़ित 101 मरीजों को बिना डोनर पीआरबीसी, एफएफपी, आरडीपी, सीपी आदि रक्त अवयव उपलब्ध कराया जा चुका है। ब्लड बैंक में आठ सौ यूनिट प्लाज्मा स्टोर करने की क्षमता है। इस दौरान संस्थान के वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे। संस्थान के डॉ सुरेश अहिरवार ने प्लाज्मा डोनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Previous articleवर्दी दी नहीं, पहनने के लिए कर रहे प्रताड़ित
Next articleनवनिर्मित पीडियाट्रिक स्क्लिस लैब का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here