लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पीएम व सीएम फंड से मिलने वाली निशुल्क दवाएं लेने के लिए गरीब मरीजोंं को जिम्मेदार अधिकारियों की परिक्रमा करनी पड़ रही है। हफ्ता दो हफ्ता इंतजार कराने के बाद भी उन्हें दवाएं नही मिल पाती है। इसे परेशान होकर बृहस्पतिवार की शाम तीमारदारों ने दवा काउंटर पर पहुंचकर फिर दवा मांगी तो उन्हें फिर टाल दिया गया तो उन सब ने वहीं पर हंगामा मचा दिया। सभी सीएमएस व एमएस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जानकारी मिलने सीएमएस डा. एस एन शंखवार ने सभी मरीजों को दवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए आैर आश्वासन दिया, जिसके बाद मरीज-तीमारदार शांत हुए।
केजीएमयू में पीएम व सीएम फंंड से असाध्य बीमारियों के उपचार के लिए दवाएं निशुल्क दी जाती हैं। सभी मरीजों की जांच तक की सुविधा निशुल्क तक होती है। तीमारदारों का आरोप था कि लगभग डेढ़ हफ्ता से मरीजों को दवाएं नहीं दी जा रही है। दवाएं न मिलने से मरीजों की जरूरी दवा बाहर से लानी पड़ती है। बुधवार दोपहर सीटी स्कैन सेंटर में बने दवा काउंटर पर तमाम मरीज अपनी दवा लेने पहुंचे, तो वहां पर तैनात कर्मचारी दवा अभी न आने की बात कहकर बाद में आने के लिए कहा तो नाराज मरीज-तीमारदारों ने काउंटर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। मामले की सूचना सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार पास पहुंची।
हंगामा होता देख सीएमएस ने दवाएं न मिलने के बारे में फार्मासिस्ट व कर्मचारियों से जवाब तलब कर लिया। हरदोई के रहने वाले संजय निषाद की सीएम फंड से दवाएं यहां से मिलती है। उनका कहना है कि तीन दिन से दवा लेने के इंतजार में रुके हैं मगर अभी तक दवाएं नहीं मिल पाई। काकोरी की रहने वाली ऊषा को ब्लड कैंसर हैंं, वह अपने पिता संग तीन दिन पहले दवा लेने आई थी, मगर अभी तक उनकी दवा नहीं मिली। इसी प्रकार बस्ती से आई महिला को यूूट्रस में कैंसर हैं, उनकी सीएम फंड से मुफ्त उपचार चल रहा है। उनका कहना है कि इतनी गर्मी में करीब पांच दिन से शताब्दी अस्पताल के बाहर रुके हुए हैं,दवा न मिलने से मर्ज और भी बढ़ती जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.