एमपी के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वयोवृद्ध माता हीराबेन मोदी पर की गई एक अशोभनीय टिप्पणी कर दी। यह टिप्पणी चुनाव प्रचार के दौरान की गयी। जिस पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
श्री बब्बर यहां बीती रात विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थन में आयोजित एक आमसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री मोदी को याद दिला देना चाहते हैं कि पहले जब रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता था, तब वे उसकी तत्कालीन प्रधानमंाी मनमोहन सिंह की उम्र से तुलना करते थे।
इसके बाद उन्होंने आगे अशोभनीय तंज कसते हुये मोदी के संदर्भ में कहा – मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आज आपके कार्यकाल में रुपया आपकी माताजी की उम्र के आसपास पहुंच गया है।
उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर भी मोदी सरकार के बारे में एक अशोभनीय टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री राम को कभी आस्था के रूप में नहीं देखा। उन्होंने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा को चुनाव आते ही श्री राम याद आ जाते हैं। बब्बर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंाी को अब स्वयं ही अपनी घोषणायें याद नहीं रहती होंगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.