न्यूज। तपेदिक (टीबी) की बीमारी पर जीत हासिल कर चुके लोगों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि निक्षय पोषण योजना के तहत धनराशि बढाई जाए। उनका कहना है कि मरीजों को दी जाने वाली मासिक धनराशि नाकाफी है। मोदी को लिखे पत्र में ‘सर्वाइवर्स अगेंस्ट टीबी” (एसएटीबी) ने टीबी के मरीजों के लिए हाल ही में घोषित प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रावधान से जुड़ी चुनौतियों की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया है।
बताते चले कि एक अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीबी मरीजों की पोषण संबंधी जरूरतों का समर्थन करने के लिए निक्षय पोषण योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत हर अधिसूचित टीबी मरीज के पूरे इलाज की अवधि में हर महीने 500 रुपए की वित्तीय सहायता दिए जाने का प्रावधान है। एसएटीबी ने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली मासिक धनराशि नाकाफी है। इससे महीने भर के खाद्य पदार्थ नहीं खरीदे जा सकते। उन्होंने एक बयान में सरकार से मांग की कि वह इस मासिक राशि को बढाकर दो हजार रुपए करे ताकि मरीज हर महीने खाद्य पदार्थ पर आने वाला खर्च वहन कर सकें।
एसएटीबी ने यह भी कहा कि योजना के बारे में ज्यादा जागरूकता नहीं है आैर मरीजों के परिवार इसकी जानकारी नही हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.