लखनऊ । प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के लिए चुनाव शुक्रवार से प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं। 9 मई तक नामांकन महानगर स्थित प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के राज्य चुनाव अधिकारी डा. राजीव बंसवाल ने बताया कि 11 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 से 13 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस भी ले सकते हैं। 26 मई को चुनाव प्रत्येक जनपद शाखा में एक साथ प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक होगा। 30 मई को बलरामपुर अस्पताल के सभागार में मतगणना आैर चुनाव के नतीजे भी घोषित किये जाएंगे।
Advertisement