लखनऊ। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) उत्तर प्रदेश की केंद्रीय कार्यकारिणी के 17 जून को मतदान दिए जाएंगे।यह मतदान प्रत्येक जनपद के जिला अस्पतालों में होगा। इस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अंतिम दिन जनसम्पर्क में पूरी ताकत झोंक दी। इस बार अध्यक्ष पद की दावेदारी पर रोचक संघर्ष हो रहा है। वर्तमान अध्यक्ष डा. अशोक यादव एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए दावा किया है तो पूर्व में महामंत्री रहे डा. सचिन वैश्व भी अध्यक्ष पद की दावेदारी पर चल रहे है।
बताते चले कि सभी प्रत्याशी रविवार को काफी खास दिन मानते हैं, क्योंकि इमरजेंसी ड्यूटी छोड़कर सभी डाक्टर अपने आवास पर मिलते हैं। इससे इस दिन सम्पर्क करने में आसानी होती है। लखनऊ जनपद के सभी सरकारी डाक्टर 17 जून को बलरामपुर अस्पताल में वोट डालेंगे। इसके अलावा सभी जनपदों के जिला अस्पतालों में मतदान डाक्टर करेंगे। इसके बाद मतगणना के लिए सभी मतपेटिया लखनऊ आ जाएंगी। मतगणना बलरामपुर के विज्ञान भवन में 23 जून को की जाएगी।
बताते चले कि वर्तमान में अध्यक्ष डा. अशोक यादव और पूर्व में महामंत्री रहे डा. सचिन वैश्य के बीच इस बार अध्यक्ष पद की लड़ाई है। महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें वर्तमान महामंत्री डा. अमित सिंह के अलावा डा. बीके वर्मा और डा. राजेन्द्र सैनी ने भी तेजी से जन सम्पर्क में लगे हैं। एसोसिएशन के राज्य चुनाव अधिकारी डा. जावेद अहमद खान व सह-राज्य चुनाव अधिकारी डा. एसपी वत्स के अनुसार उपाध्यक्ष मुख्यालय के एक पद के लिए डा. विकासेन्दु अग्रवाल व डा. सुनील कुमार रावत आमने-सामने हैं।
उपाध्यक्ष सामान्य के तीन पदों के लिए डा. मो. रफीक, डा. विनय कुमार सिंह यादव, डा. भावतोष शंखधर, डा. मुनेन्द्र सिंह, डा. जगमोहन, डा. एसपी जौहरी तथा डा. एचके पंकज मैदान में हैं। उपाध्यक्ष महिला के एक पद पर डा. दीपा त्यागी और डा. चित्रा सक्सेना के बीच मुकाबला है। अपर महामंत्री के एक पद पर डा. अनिल कुमार त्रिपाठी, डा. प्रवीन कुमार, डा. गयासुद्दीन खान, डा. आनन्द कुमार तथा डा. राम सिंह शामिल हैं। वित्त सचिव के एक पद पर डा. यशवीर सिंह, डा. मोहित सिंह व डा. मुकुन्द कुमार मैदान में है जबकि सम्पादक के एक पद पर डा. आशुतोष कुमार दुबे आैर डा. प्रीती सिंह आमने-सामने हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.