लखनऊ । राजधानी में एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार नशे में धुत विभूति खंड थाने में तैनात दरोगा की दबंगई आई सामने यूपी 21 एसी 1375 गाड़ी नंबर से पुलिसकर्मी भाग रहा था टक्कर मार के जिसके बाद लोगों से दरोगा ने की मार पिटाई वही टककर की आवाज निकले परिजनों से दरोगा की हुई नोकझोंक तो नशे में धुत दरोगा ने तानी पिस्टल वही मौके पर पहुंची डायल 100 ने निभाया खाकी का साथ और पीड़ित परिवार को हसनगंज थाने में करवा दी हवालात।
पूरा मामला बता दें कि थाना हसनगंज के त्रिवेणी नगर का है जहां पर देर रात लगभग 12:00 बजे एक परिवार कि बाहर गाड़ी खड़ी हुई थी जिस पर एक जोरदार टककर लगती है जिसकी वजह से पूरा परिवार अपने मकान से बाहर की ओर आता है जिसके बाद पता चलता है कि यूपी के एसी 1375 पुलिस मोनोग्राम लगी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है जिसके बाद परिवार दरोगा से बातचीत करने का प्रयास करता है लेकिन दरोगा के दबंगई बदस्तूर जारी रहती है जिसके बाद परिवार से दरोगा की मारपीट चालू हो जाती है और इतने में दरोगा की इच्छा पूरी नहीं होती है तो वह अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर परिवार के लोगों पर लगा देते हैं लेकिन इस मामले पर बड़ा सवाल ये उठता है कि आए दिन लखनऊ पुलिस पर इस तरीके के तमाम संगीन अपराध लगते हैं उसके बाद भी लखनऊ पुलिस के तमाम बड़े आला अधिकारी इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं बल्कि घटना से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.