पुलिस के जवानों ने सीखी जान बचाने की तकनीक

0
602

लखनऊ – पुलिस के जवानों के लिए पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल के डॉक्टरों ने बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस महकमें में बीएलएसका यह प्रथम प्रशिक्षण कोर्स था। यह कार्यक्रम ग्रामीण लखनऊ के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के अनुरोध पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पुलिस के 60 जवानों को बीएलएस की बारीकियां समझाते हुए उन्हें हैंड्स ऑन का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

स्किल इंस्टीट्यूट के प्रभारी डॉ. विनोद जैन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की हृदयगति रूकने के 3 से 5 मिनट के अंदर उसको सीपीआर नहीं दिया जाएगा तो उस व्यक्ति का मस्तिष्क बेकार हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप जीवित रहने पर भी उस व्यक्ति का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। अतः यह प्रशिक्षण न केवल चिकित्सकों, नर्सो, पैरामेडिकलकर्मियों को दिया जाना चाहिए बल्कि इसे सभी जनसामान्य व्यक्तियों तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

केजीएमयू बीएलएस के चैयरमेन प्रो जीपी सिंह ने बताया कि हृदयगति पुनः प्राप्त करने के लिए छाती को प्रति मिनट 100 से 120 बार दबाना चाहिए तथा प्रत्येक 30 बार छाती दबाने के बाद दो बार मुंह के द्वारा सांस दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कार्य तब तक किया जाना चाहिए जब तक कोई चिकित्सीय मदद न उपलब्ध हो जाए।

इस कार्यक्रम में अन्य प्रशिक्षकों में डॉ. राजेश रमन एवं डॉ. पंकज भी शमिल थे। इसके साथ ही हैंड्स ऑन प्रशिक्षण के लिए पुलिस के 60 जवानों को 8 समूह में बांट दिया गया था तथा प्रत्येक समूह की निगरानी बीएलएस प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्यकर्मी द्वारा की गई। इस प्रशिक्षण टीम में क्लींनिकल को-ऑर्डिनेटर शालिनी गुप्ता, केजीएमयू पैरामेडिकल संकाय के शिक्षक राघवेन्द्र शर्मा, बीनू दुबे, शिवांगी श्रीवास्तव, श्यामजी रमन शामिल थी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आग्रह किया कि लखनऊ पुलिस के जवानों के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर चलाए जाने चाहिए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबुखार पीड़ित महिला मरीज के अंग निकालने का आरोप, मौत
Next articleस्टेम सेल थेरेपी से ऑटिज्म का इलाज सम्भव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here