पुलिस की निगाहें टिकी पूर्वांचल के बदमाशों पर

0
758

लखनऊ । चौक थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी पिता पुत्र को गोली मारकर करोड़ों की नकदी व जेवरात लूट मामले में करीब 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने सीसीफुटेज को देखने के बाद स्क्रेच भी बनाया फिर भी खाली हाथ है। पूरी वारदात करीब सीसी कैमर में करीब 6 एंगिल से कैद हुयी। वहीं इस्पेक्टर चौक के अनुसार घयल सर्राफ की तहरीर पर डकैती समेत अन्य धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

Advertisement

पुलिस टीमें रवाना –

डीआईजी रेंज के अनुसार घटना को सात बदमाशों ने अंजाम दिया। उनके हुलिये व वारदात को अंजाम देने के आधार पर पूर्वांचल के बदमाशों पर शक की सूई टिकी हुई है। पुलिस की टीमें अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी रवाना कर दी गयी हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। उन्होंने जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरिफ्त में होने की बात कही। वहीं बदमाश भागते वक्त सौ मीटर की दूरी पर दो जगह रास्ते में भटक गये। पुलिस को फुटेज में पुलिस को फुटेज में तीन चेहरे दिखे हैं।

फुटेज में दिख रहे तीन बदमाशों में एक ने नारंगी रंग के अंगौछे से अपना मुंह छिपा रखा था उसके हाथ में सरिया है। दूरे ने हेलमेट के साथ मुंह पर रूमाल लगा रखा था और उसके हाथ में पिस्टल थी और तीसरे ने गले में नारंगी रंग के अंगौछे फैजाबाद व उसके आसपास के जिलों के बदमाश ही इस्तेमाल करते हैं। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ की मुठभेड में बदमाश घायल अस्पताल में भर्ती-

यूपी एसटीएफ की टीम ने नोएडा में बदमाशों के साथ मुठभेड़ फेस 2 थाना इलाके में हुयी। मुठभेड में 1 बदमाश को गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भती कराया गया है। घायल बदमाश अन्नी पर 50 हजार का इनाम भी है। पिछले दिनों इनामी बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। दादरी में बीजेपी नेता विजय पंडित की हत्या में शामिल था।

Previous articleडकैती की वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार किया बंद
Next articleएचआईवी संक्रमण से बचा सकती हैं दवायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here