पुलिस की तत्परता से और गोताखोरो की मदद से युवती की बची जान

0
656

गोमती नगर थाना क्षेत्र के रिवर फ्रन्ट के पास आज शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब रिवर फ्रन्ट से एक वर्षीय युवती ने गोमती नदी मे छलांग लगा दी। युवती को नदी मे कूदते देख वहंा मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तत्काल हरकत मे आई और नदी मे गोताखोरो को उतार दिया । गोताखोरो ने गोमती नदी मे कूदी युवती को महज़ 10 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उसकी जान को बचा लिया। नदी से निकाली गई युवती को पुलिस ने अस्पताल पहुॅचाया। बताया जा रहा है कि युवती कोचिंग की फीस न जमा होने की वजह से परेशान थी इस लिए उसने आत्महत्या का रास्ता चुना लेकिन ऐन वक़्त पर पता चल गया और युवती की जान बचा ली गई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम गांगूपुर सीतापुर के रहने वले गोविन्द सिंह अपने परिवार के साथ तालकटोरा थाना क्षेत्र के एफ ब्लाक राजाजीपुरम मे रहते है। उनकी 21 वर्षीय पुत्री अमिता सिंह ने सोमवार की शाम करीब पाॅच बजे गोमती नगर थाना क्षेत्र मे रिवर फ्रन्ट से गोमती नदी मे छलांग लगा दी । अमिता सिंह को गोमती मे कूदता देख आस-पास मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने गोताखोरो को नदी मे उतार कर अमिता ंिह की तलाश शुरू करवाई गोताखोरो को कामयाबी मिल गई और महज़ 10 मिनट के अन्दर ही अमिता सिंह को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुॅचाया गया जहंा डाक्टरो ने अमिता सिंह के शरीर मे दाखिल हुए गोमती के पानी को निकाल कर उसकी जान बचा ली।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोमती नदी मे छलांग लगा कर आत्महत्या की कोशिश करने वाली अमिता सिंह आलमबाग मे एक कोचिग मे पढ़ती है कोचिंग की उसे फीस जमा करनी थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वो फीस नही जमा कर पा रही थी इसी के चलते उसने आत्महत्या का प्रयास करते हुए गोमती नदी मे छलांग लगा दी लेकिन पुलिस और गोताखोरो ने उसकी कोशिश को नाकाम करते हुए उसकी ज़िन्दगी को बचा लिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतेलागंना से हार्ट वेलनेस से एमओयू
Next articleकेजीएमयू : आधी रात से कैडबर लिवर प्रत्यारोपण शुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here