लंग कैंसर से हुई मौतों में प्रदूषण बड़ा कारण: डा सूर्यकांत

0
240

लखनऊ। स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2024 रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक आंकड़े बताते है कि क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) वायु प्रदूषण का विश्व स्तर पर सीओपीडी में महत्वपूर्ण योगदान है। वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में सीओपीडी से अनुमानित पांच लाख मौतें होती हैं, जो वैश्विक स्तर पर सीओपीडी से होने वाली सभी मौतों का 13 प्रतिशत है। दुनिया भर में फेफड़ों के कैंसर से 2021 में होने वाली लगभग 19 प्रतिशत मौतें वायु प्रदूषण के कारण हुईं, जो फेफड़ों के स्वास्थ्य पर अन्य प्रदूषकों के गंभीर प्रभाव डालती हैं।

Advertisement

भारत में फेफड़ों के कैंसर का एक प्रमुख कारण वायु प्रदूषण है। वर्ष 2021 में वैश्विक स्तर पर फेफड़ों के कैंसर से होने वाली लगभग 5 में से 1 मौत वायु प्रदूषण के कारण हुई थी, जिसमें पीएम 2.5 प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण भारत एक प्रमुख योगदानकर्ता था।

डा. सूर्यकान्त, विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग ने बताया कि वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अन्य दुष्प्रभाव हैं – श्वसन की समस्याओं में दमा, गले में दर्द, निमोनिया, एम्फायासीमा, ब्राोंकाइटिस आदि। हृदय पर प्रभाव से लोगों में ब्लड प्रेशर तथा हार्ट अटैक के खतरे बढ़ना। फैक्टरी के पास/ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में रहने वालों में आंखे लाल होना, जलन होना, पानी ज्यादा आने व ड्राईनेस होना। मस्तिष्क पर प्रभाव से मानसिक स्थितियों में भी बदलाव, चिड़चिड़ापन, बेचैनी और घबराहट जैसी दिकक्तें। लिवर व पेट पर असर से लिवर में दिक्कत होना, गैस बनना, पेट में जलन जैसी परेशानी होना। बालों व त्वचा पर प्रभाव से बालों का टैक्सचर खराब होना, बाल गिरना और डैन्ड्राफ की समस्या, त्चचा पर झुर्रिया, एग्जिमा, स्किन एलर्जी, रैशेज व कैंसर की संभावना अधिक होना। पुरूष व महिला की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है।

डॉ. सूर्यकान्त ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुझाव दिये -।
फूलों के गुलदस्ते की जगह पौधे भेंट करें।
जन्मदिन, शादी की सालगिरह, सगाई जैसे हर समारोह में पौधे लगाने की रस्म को शामिल करें।
सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाएँ एवं सीएनजी वाहनो एवं इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दे।
पैदल चलने और साइकिल चलाने का इस्तेमाल बढ़ाएँ।
सौर ऊर्जा तकनीक को प्रोत्साहन।
स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2024 रिपोर्ट दुनिया भर में वायु प्रदूषण के स्तर और स्वास्थ्य प्रभावों का व्यापक रूप से विश्लेषण करती है।

Previous articleटाटा की तर्ज पर विकसित होगा कैंसर संस्थान
Next articleKgmu: इन कर्मचारियों के प्रमोशन पर डिप्टी सीएम ने दिये जांच के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here