101 टीबी मरीजों को गोद ले चुके है प्रदीप गंगवार

0
41

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय में टीबी मरीजों को गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने 101 टीबी मरीजों को गोद लेने का लक्ष्य पूरा कर लिया। कानपुर रोड ईएसआईसी अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. सुधा कृष्णन ने प्रदीप को टीबी चैंपियन बताते हुए इस मुहिम को आगे बनाए रखने का अनुरोध किया। प्रदीप ने कहा कि वह मित्र से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं है,

Advertisement

इसलिए निक्षय मित्र बनकर मैं लखनऊ को टीबी मुक्त कराने में सहयोग करता रहूंगा। कार्यक्रम में अभय मित्रा, लालजी गुप्ता, अनीता राठौर, श्रुति सिंह, मंजू यादव, सोनी चौधरी, यदुनंदिनी सिंह, निर्मल चरण, नरेंद्र मौर्य, अनूप कुमार, संतोष आदि रहे।
जानकीपुरम पीएचसी की प्रभारी डॉ. नीरज सिंह ने परिसर में राधासखी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में कहा कि टीबी के खात्मे के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि लोग फल और पोषण आहार का नियमित सेवन करें। डॉक्टर की ओर से दी गयी दवाओं समय से जरूर खाएं।

विश्व क्षय रोग दिवस पर शहर में कई जागरुकता कार्यक्रम, संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जानकीपुरम पीएचसी में हुए जागरुकता कार्यक्रम में डॉ. नीरज को राधासखी फाउंडेशन के अभिषेक सिंह और डॉ. प्रीति ने हर्बल गार्डेन के लिए तुलसी, एलोवेरा, करीपत्ता, बरगद, लेमन ग्रास, श्यामा तुलसी, अपराजिता आदि के पौधे दिए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस मौके पर अभिषेक सिंह, डॉ. प्रीति, एलटी योगेश उपाध्याय, आशा, एएनएम आदि रहे।

Previous articleWorld TB दिवस: TB प्रबंधन में पोषण की भूमिका महत्वपूर्ण: मृदुल
Next articleKgmu: कैंसर पीड़ित युवती की संदिग्धावस्था में शताब्दी अस्पताल से गिर कर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here