प्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना के 4365 एक्टिव केस: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

0
627

लखनऊ । प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों 4365 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6669 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। वहीं अब तक 301 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी 4482 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड और 7736 मरीजों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कल 12,666 सैंपल की जांच की गई है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से 965 पूल 5-5 सैम्पल के और 89 पूल 10-10 सैम्पल लगाए गए थे, जिनकी जांच की गई। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 14,28,209 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1300 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं।

Previous articleप्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण: सीएम
Next articleअटल बि. बा. चि. विश्वविद्यालय का काम-काज आज से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here